फूलों
का रंग-
होंठों
के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल
मुस्कुराता हुआ,
खींचता
हुआ अपनी ओर
अजनबी
को भी।
फूलों
का रंग-
आँखों
के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल
खिला हुआ,
करता
आमन्त्रित हर पथिक को।
फूलों
का रंग-
तारों
के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल
टिमटिमाता हुआ,
बिखेरता
रोशनी
अमावस
को भी।
फूलों
का रंग-
फूलों
जैसा ही होता है,
बिल्कुल
मुरझाते हुए भी
महकता
हुआ
पूरे
बग़ीचे में।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें