शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

11.7.22

फूलों का रंग

फूलों का रंग-
होंठों के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल मुस्कुराता हुआ,
खींचता हुआ अपनी ओर
अजनबी को भी।

फूलों का रंग-
आँखों के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल खिला हुआ,
करता आमन्त्रित हर पथिक को।

फूलों का रंग-
तारों के रंग जैसा होता है;
बिल्कुल टिमटिमाता हुआ,
बिखेरता रोशनी
अमावस को भी।

फूलों का रंग-
फूलों जैसा ही होता है,
बिल्कुल मुरझाते हुए भी
महकता हुआ
पूरे बग़ीचे में।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें