शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

11.7.22

उनसे जब हमको इश्क़ हुआ

उनसे जब हमको इश्क़ हुआ,
ख़ामोशी में हम खोए रहे।

बे-तार्रुफ़ होते वक़्त खुदाया,
अश्क़ों से जीस्त भिगोए रहे।

यूँ रौनक-ए-महफ़िल हमीं रहे,
पर तन्हाई में हम रोए रहे।


सालों-दर-साल बेहोशी थी,
अपनी ही बाँहों में सोए रहे।


हसरत-ए-दिल कुछ और नहीं,
चिराग़-ए-उम्मीद सँजोए रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें