शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

11.7.22

बीमार होने कि हसरत

बीमार होने की हसरत कोई लेकर नहीं आता
कमबख्त दिल है कि मोहब्बत किए बैठा है।


तिज़ारतें हमने सीखीं नहीं उल्फ़तों की जगह
दिल मेरा संग-ए-दिल की सोहबत किए बैठा है

उनसे इश्क़ करने की ख़ता जो हुई
टूटा हुआ दिल दर्द की हिम्मत लिए बैठा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें