शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

8.10.21

जल-यात्रा

वह जन्मा,

बहा बन निर्झर,

गिरा अनन्त ऊँचाई से,

छिटका-छितराया,

चोटिल हुआ,

फिर निर्मल हो,

बहा पुनः

और धारा बन

जा मिला

सागर की अनन्त गहराई में।

पानी स्थिर नहीं होता

बहता रहता है

और देता है जीवन

असंख्य प्राणियों को।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें