शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

8.10.21

कवि को उत्तर

कवि को,

कविता की भाषा में ही

प्रतिउत्तर देना चाहिए।

हालाँकि

कोई भी कवि,

कविता की मूल भाषा को

कभी नहीं समझ पाता,

क्योंकि वह

अपने

कवि होने के भाव में

इतना डूब जाता है,

कि

दूसरों की कविताएँ उसे

ओछी और निम्न समझ आती हैं।

 

अतः

कविता की

भाषा से मिले उत्तर से

मूर्ख बन

वह

आजीवन बुद्धिजीवी होने के

अहंकार में डूबा रहता है।

इसलिए

कवियों को

कविता की भाषा में
ही प्रतिउत्तर देना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें