शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

12.7.14

असमंजस

धरा-व्योम,
जल-वायु,
अग्नि
हे मेरे निर्माता!
तुम पाँचों में से कौन प्रमुख है 
जो मेरे काया का शासक है? 

शशि-दिनकर
मेरे पथ प्रदर्शक!
किसके कहे चलूँ
तो लक्ष्य हो संधानित?

खनिज-अन्न,
अर्थ-अभाव,
मेरे पालक!
किस दिशा में हैं निवास तुम्हारा?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें