शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

16.11.17

बुढ़ापे का साथी

कवि जब लिखता है,
तो शब्द अपने आप बँटवारा कर लेते हैं|
कोई अपने हिस्से चुनता है सुकूँ,
तो कोई बेचैनी को ही रख लेता है|
कोई खुशियों को छुपा लेना चाहता है,
अपनी तिजोरी में,
तो कोई छलक पड़ता है बनके दर्द|

दर्द!
दर्द, सबसे छोटा,
और सबसे कम उम्र का होता है,
जो लेता है जिम्मा
कवि के अन्तिम समय तक साथ रहने का|
माँ-बाप के साथ भी दर्द ही रह जाता है,
उनके अन्तिम समय तक
साथ देने को|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें