शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

13.11.13

मुझे मौन कर दो

मेरे कार्यों में ताला लगा दो,
मेरी ज़ुबान पर ताला लगा दो,
मेरे विचारों पर ताला लगा दो,
मेरी भावनाओं पर ताला लगा दो.

मुझे कुछ करने मत दो,
मुझे कुछ बोलने मत दो,
मुझे सोचने मत दो,
मुझे महसूसने मत दो.

मुझे लंगड़ा बना दो,
मुझे गूंगा बना दो,
मुझे हीन कर दो,
मुझे शून्य कर दो.

आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आपका ओहदा मुझसे बड़ा है.

1 टिप्पणी: