शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

26.9.12

मजबूरी

मैं नहीं चाहती कि वह हो दुखी
मेरी वजह से
इसीलिए जब भी मिलता है मुस्कुरा देती हूँ
उसे दिखाने के लिए बेवजह
लेकिन वह है कि
ज़माने लगता है अपना पूरा अधिकार मुझ पर
मेरी अनिच्छा हो तब भी.

वह चाहता है
मैं भी वह सब करूँ जो एक लड़की 
प्यार की राह  में
चलने वाले हमराही के साथ करती है व्यवहार.
मेरे कई इनकार के बावजूद भी 
दीवाना यह नहीं समझ पाया 
आज तक
कि मैं उससे प्यार नहीं करती 
हाँ पसंद ज़रूर करती हूँ
तभी तो उसका 
दिल बहलाने के लिए मुस्कुरा देती हूँ जबरदस्ती. 

23.9.12

The Great Teacher : Diwakar Shukla

Today is time for the thanks to my great teacher Shri Diwakar Prasad Shukla. I remain when I was studying in Govt. higher Secondary school, Gorbi colony, Singaurali (M.P.) in class nine. One day he was teaching us English grammar. He asked me what is active voice. I couldn't reply because I didn't know. He did not say any thing and leaved the class but he was very sad. After school he came to me and told "Jitendra I know your situations and problems but I want teach you after school if you can give me your time. My baby come to me by tomorrow because I can't pay my full attention to you in class so I'm asking for my room and hope you will not miss this opportunity." Because my residence is very far from my school about 30 km for both side and it is Pedestrian way and there was a lot of work in my home on my responsibility so I was not gating proper time for my study. My economical position is week so I couldn't pay fees for tuition." But I started.
   In the end of month I went to pay him tuition fee. He didn't reply and went from there without take money. Next day he come to me and started to show money and told "I've so more money that I can buy your town. My child I'm not a business man I'm a teacher and I saw future of India in you. You can become a good speaker, you can be a good leader also so I'm teaching you and never try to pay me."
  He taught me not only English but also ART OF LIVING, he taught me to never compromise with values, never forget own culture-tradition for glamorous life. He taught me that I'm unique person in the world no body never can be like me so I don't try to copy them. After 12th class I left the school in 2003 but can't for gate his Beneficence. I was trying to contact him today but it couldn't be possible.
  Thanks Sir where ever you I'm missing you today. Happy Teacher's Day to you and hoping you are proceeding on the way of building students like me for the nation like you've always done.

Yours

20.9.12

तनहाई




नींद नहीं आती, सारी रात हैं जगाती, 
हर पल तड़पाती, जाने कैसी ये तनहाई है.
याद तुन्हें करता, दिन रात मरता,
तुममें खोया रहता, मेरी आँख भर आई है.
कि आओ मेरे पास, टूट रही मेरी साँस,
अब रही नहीं आस, मेरी जान पे बन आई है.
'विद्यार्थी' जिंदगी कि डोर, अब तू ही यार जोर,
मेरा नहीं कोई और, मेरे प्रेम कि दुहाई है.   

तेरा साथ


पल भर का तेरा साथ, आया मुझे बड़ा रास,
बयां कर सकता नहीं अपने विचार से.
तेरी मीठी बात, तेरी कोयल सी आवाज़,
जैसे राग कोई छेड़ा हो अपने सितार से.
कि खाना-पीना एक साथ, रहना-खेलना एक साथ,
तेरे बहते हुए आंसुओं को पोछना वो प्यार से.
नहीं भूलूँ सारी जिंदगी, तेरे जैसी राह-ए- दिल
रास्ते-रास्ते 'विद्यार्थी' गुण गए अपने यार से.

अवर्णित तुम


तुम कहती हो लिखूं कुछ तुम पर।
किन्तु
हे कमले!
“बिहारी” की भांति नहीं है क्षमता
वर्णने को तुम्हारे मधुयुक्त अधरों को
जिन्हें देख भ्रमर ललचाता है प्रति क्षण
किन्तु विफल
मन मार कर लौट जाता है
बिन पराग पान के।

श्रद्धे!
”जयशंकर” की शब्दावली से विहीन हूं
जो
तुम्हारे श्याम रंगी
वट मूल की भांति लम्बे,
सतपूड़ा वन की तरह घनेरे केशों को
दे सकूं शब्दरूप ।

सखे!
”विद्यापति” जैसे नहीं हूं
विलक्षणी
जो तुम्हारे  कंचन कटि
को पहना सकूं
करधनी स्वर्णिम शब्दों से।

हे अनुपमेय!
मैं नहीं ”कालिदास” जो
कर सकूं वर्णित तुम्हारे
दर्पण जैसी परावर्ती नेत्रों को
जिसमें देखता हूं
मैं स्वतः को आठो याम।

चन्द्रे!
“पद्माकर”
की भांति नहीं हूं अलंकारी
जो तुम्हारे पूनमीय उज्जवलता को
कर सकूं अपादमस्तक
श्रृंगारित शब्दालंकारों से।

प्रिये!
मैं तुच्छ “विद्यार्थी”
धूसर-स्याह जीवन का आदी
सौंदर्य की देवी को नहीं कर सकता 
अलंकृत शब्द चातुर्यता से।