शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

20.9.12

तेरा साथ


पल भर का तेरा साथ, आया मुझे बड़ा रास,
बयां कर सकता नहीं अपने विचार से.
तेरी मीठी बात, तेरी कोयल सी आवाज़,
जैसे राग कोई छेड़ा हो अपने सितार से.
कि खाना-पीना एक साथ, रहना-खेलना एक साथ,
तेरे बहते हुए आंसुओं को पोछना वो प्यार से.
नहीं भूलूँ सारी जिंदगी, तेरे जैसी राह-ए- दिल
रास्ते-रास्ते 'विद्यार्थी' गुण गए अपने यार से.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें