बयां कर सकता नहीं अपने विचार से.
तेरी मीठी बात, तेरी कोयल सी आवाज़,
जैसे राग कोई छेड़ा हो अपने सितार से.
कि खाना-पीना एक साथ, रहना-खेलना एक साथ,
तेरे बहते हुए आंसुओं को पोछना वो प्यार से.
नहीं भूलूँ सारी जिंदगी, तेरे जैसी राह-ए- दिल
रास्ते-रास्ते 'विद्यार्थी' गुण गए अपने यार से.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें