शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

1.3.11

क्यों करे कोई मुझे पसंद

मुझे नहीं करता कोई पसंद
क्योंकि मै नहीं जानता
कपट और छल-छंद.
मैं नहीं बनाता अनायास ही
किसी के जननी या भगिनी के साथ
अनैतिक सम्बन्ध गालियों से
नहीं कसता फब्तियां
किसी राह चलती बाला पर,
मेरी माता ने नहीं पिलाई घूंटी
कभी अपशब्द की.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें