प्यार की हज़ार बात, करनी है आज रात,
आओ यार आज ली प्रेम ने अंगड़ाई है.
जिंदगी की राह, अब चलना है एक साथ,
दूर-दूर रहना मुझे रास नहीं आई है.
प्यार की घड़ी है, तू दूर क्यों खड़ी है,
मेरे दिल में आज आग लग आई है.
मेरे दिल के पास आ, यूँ मुझे न तडपा,
'विद्यार्थी' तुझे बताऊँ बुरी मौत से जुदाई है.
शब्द समर
विशेषाधिकार
भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|
भोपाल की वादियों में खिले पीले फूलों का आकर्षण खींच रहा है आपको. कोई बात नहीं जब हवा में मोहब्बत ही मोहब्बत तैरत रही है, तो जनाब बच कर कहाँ जायेंगे.
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना के लिए बधाई
जवाब देंहटाएंआशा