शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

18.12.18

बगदरा-सिंगरौली का अन्तिम छोर


मैं अन्तिम छोर हूँ,
जहाँ पानी भी
अपनी आख़िरी बूँद के साथ ही पहुँच पाता है।
अन्तिम वह स्थान होता है,
जहाँ प्रारम्भ चाह कर भी नहीं पहुँच पाता,
और पहुँचता भी है, तो चुका हुआ।
अन्तिम तक पहुँचते-पहुँचते
मध्य भी थक ही जाता है,
और तक जब पहुँचता है
स्वयं ही अन्त हो जाता है।
मुझ तक पहुँचने वाली
सरकारें भी,
साहब-दर-साहब बिखरी हुई आती हैं,
और साहब तो अक्सर रीते हुए ही होते हैं।
हमें देने की बजाय,
उल्टा हमें ही देने पड़ जाते हैं।

मैं अन्तिम छोर हूँ,
मेरी आवाज़
मुझमें ही घुट रही है,
मुझमें ही मर रही है।
प्रारम्भ ने अपनी दीवारों पर
सफेदी पोत दी है,
मेरे अँधेरे को
दुनिया की नज़रों से छुपा दिया है,
और अब वह विश्वगुरु बन चुका है।
यह अलग बात है कि
उसके अन्तिम छोर ने आज तक
सूर्य नहीं देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें