शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

26.2.16

मेरा आर्तनाद

हे भविष्य! 
मेरा आर्तनाद, नहीं सुन सकते तुम,
क्योंकि तुम हो मस्त,
मात्र अपने ही संसार में।

तुम हिंसक ध्वनियों में ढूँढते
हो सपने,
और मैं नीर-सुर में रहता हूँ लीन|
तुम तो जीना चाहते हो, 
मात्र अपनी प्रसन्नता,
और मैं दे रहा हूँ भार,
जीने को पूरा-का-पूरा समाज|

तुम देखना चाहते हो मात्र,
पैरों के नीचे की भूमि,
और मैं दिखा रहा हूँ,
सूर्य से भी आगे का संसार,
बनाना चाहता हूँ त्रिकालदर्शी तुम्हें|

तुम चाहते हो भरते रहना कुलाचें,
भाँति किसी शावक के,
और मैं बना रहा हूँ
गम्भीर, किसी सिंह समान|

इसीलिए,
तुम समझकर भी,
नहीं समझना चाहते,
किसी के हृदय का घाव,
नहीं ले पाते टोह,
धमनियों से बाहर रिस रहे, 
रक्त प्रवाह का|

तुम करते जाते हो निरन्तर चोट,
जैसे करता है लुहार, 
लोहे पर;
यह जानकार भी
कि होती है, 
कितनी असहनीय पीड़ा,
जब करता है प्रहार
कोई अपना, 
किसी अपने पर|

2 टिप्‍पणियां: