शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

2.6.16

मैं कविता लिख रहा हूँ

मैं कविता लिख रहा हूँ,
कलम मुस्कुरा रही है

मैं ज़िन्दगी जी रहा हूँ,
साँसे बौखला रही हैं,

मैं आँसू पी रहा हूँ,
आँखें बरसा रही हैं,

मैं भूख चबा रहा हूँ,
रोटी झुलसा रही है

मैं मौत बुला रहा हूँ,
रूह तड़पा रही है|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें