शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

11.2.16

शूलपथ

हे पथिक!
तू नहीं है निर्बाध
इस भव में,
न ही निर्विघ्न है
तेरा यह यज्ञ ही|

जल जायेंगे
हवन करते हुए ही
तेरे हाथ
क्योंकि
तेरी आहुतियाँ ही
कर देती हैं उत्पन्न
विकराल अनल ज्वाल|

तूने जुटाया जो साहस
चुनने को शूलपथ
उसमें तेरा रंजित होना
होता है स्वाभाविक ही|

तूझे होती है पीड़ा
होने पर आहत
विषमय शर-प्रहारों से
क्योंकि
द्विजिह्व भुजंग
होता ही है मात्र विषवमन हेतु|

नहीं है तेरा जीवन
कीट-पतंगों की भाँति निरर्थक
न ही तेरा मन
होने को भयभीत
तुच्छ बाधाओं से|


अतः
तू गाण्डीव उठा
और कर निःशस्त्र जयद्रथ को विच्छिन्न
क्योंकि
पाषाण हृदयी को
मृदु वाणी से नहीं जीता जा सकता|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें