शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

4.7.11

नावापसी

रस्सी को इतना कस के पकड़ो 
कि निकलने न पाए.
जैसे ही तुम ढीले हुए 
वह ऐसे फिसल जाएगी 
कि हाथ मलने के अलावा 
कोई चारा नहीं बचेगा 
यही तो समय की विशेषता  है
'नावापसी' 

1 टिप्पणी:

  1. इतनी सुन्दर कविता ,बहुत सुंदर ''नावापसी''
    vord-verification hata len. coment karne me aasani hogi.

    जवाब देंहटाएं