चल पड़ा था जीवन की तलाश में.
प्यास लगी.
संयोग से एक कुआँ दिखा.
पानी पीने चला आया,
बिना सोचे-समझे.
कुआँ गहरा है ये तो पता था,
किन्तु इतना गन्दा है, ये कभी मालूम न था.
खैर आ ही गया हूँ
तो गगरी भी डालूँगा,
पानी भी निकालूँगा,
चाहे हलाहल विष ही क्यों न हो
पर दो घूँट पियूँगा ज़रूर.
फूल की भी जिंदगी चंद लम्हे की ही होती है खुशबू बिखेर कर वह झड़ जाता है.... जिंदगी खुशबू की तरह होनी चाहिए न कि लम्बी खिंचने वाली...ये मेरा मानना है बहुत सुंदर रचना...
फूल की भी जिंदगी चंद लम्हे की ही होती है खुशबू बिखेर कर वह झड़ जाता है....
जवाब देंहटाएंजिंदगी खुशबू की तरह होनी चाहिए न कि लम्बी खिंचने वाली...ये मेरा मानना है
बहुत सुंदर रचना...