शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

7.10.23

नए ज़माने के मुल्क में...

हर ईमानदार अब नापा जाएगा
ख़िलाफ़ बोलने पर छापा जाएगा

या हुक्मरानों की हाँ में होगी हाँ
या पत्ता ज़िन्दगी से काटा जाएगा

या बेबाकी ज़ब्त करनी होगी
या गालों पर चाँटा जाएगा

या कलम दावतों में होगी क़ैद
या स्याही से लाश को पाटा जाएगा

ये नए ज़माने का नया मुल्क़ है
यहाँ हुक़्म-ए-शाह अब लादा जाएगा

हाकिम इंसान को समझता है भेड़ सिर्फ
सबको एक ही डण्डे से हाँका जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें