शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

20.5.14

विपश्यना साधकों के लिए...

रति का कोई संयोग नहीं,
अतः मैं प्रेम से बहिस्कृत हो गया हूँ||१||

हास्य मेरा उद्देश्य नहीं.
अतः विनोद से उपेक्षित हो गया हूँ||२||

संताप मेरे लिए अछूत है
अतः व्यथा से तिरस्कृत हो गया हूँ||३||

आकांक्षाओं की उत्कंठा नहीं
अतः उत्साह से निस्कृत हो गया हूँ||४||

हिंसा मेरा लक्ष्य नहीं
अतः क्रोध से नास्तिक हो गया हूँ||५||

भय से कोई सरोकार नहीं,
कुरूपता से त्यजित हो गया हूँ||६||

पर अपमान की कामना नहीं,
अतः घृणा के लिए दूषित हो गया हूँ||७||

नवीनता में कोई नवीनता नहीं,
अतः विस्मय से प्रतिकर्षित हो गया हूँ||८||

जो कुछ भी है वह क्षणिक है,
अतः शांति के लिए मैं परिमार्जित हो गया हूँ||९||

2 टिप्‍पणियां:

  1. अति सुन्दर ...अति सुन्दर ...अति सुन्दर ...

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद अमृता| बहुत दिनों पश्चात् आपकी प्रतिक्रिया मिली| प्रसन्नता हुई

    जवाब देंहटाएं