शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

26.2.14

षड्यंत्रकारी

जन अज्ञान, और तंत्र बेजान,
देखो टोपीधारी कैसे टोपी पहना रहे|
आम रह गये आम, वो लें गुठली के दाम,
टोकरे से घोषणा के रस टपका रहे|
कि भूख रही चीत्कार, करे 'विद्यार्थी' हाहाकार,
सैफई में ख़ान जी कमर मटका रहे|
दे के चाय की बहार, और दूध की फुहार,
मोदियापा कर पप्पू जी मल्हार राग गा रहे|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें