शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

7.4.13

सांसों की पतंग



मैं
दर्द के सहारे
सांसों की डोर से बंधी हुई
पतंग की तरह
उड़ रहा हूँ.
यह डोर
कब?
कहाँ
और कैसे कट जाएगी?
कौन इसको काट देगा
यह पता नहीं
लेकिन तब तक
मैं
चूम लूँगा
आसमान को
इस दर्द के सहारे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें