शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

18.1.13

उन्मत्त मेघ



आज मेघराज,
टकरा रहे हैं रजत चषक,
अपनी
तड़ित, चपला, चंचला अप्सराओं संग
और
कर रहे हैं घोर नाद
अखिल नभ मंडल में.
होकर उन्मत्त
कर रहे हैं नर्तन
समीर सितारी धुनों पर.
टपकाते जा रहे हैं
मधुरस
धरणीसुत के
स्वर्णकलश में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें