शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

15.7.12

हे एकल!

हे
एकल!
हठ त्याग, स्वीकार विधि को
और समझ इस बात को
एकल ही आया तू वसुधा पर
एकल ही होगा प्रस्थान तेरा
कर दृढ़ निश्चय, मन कर एकल
कर त्याग मोह निकल बन बेकल
है सम्मानित तू जन-जन में
पर जीवन तेरा है एकल
तू चल एकल, तू चल एकल, तू चल एकल.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें