यारियाँ नहीं होतीं टूटने को
जो टूट जाएँ, यारियाँ नहीं होतीं|
मुश्किलों से उबरना है नहीं आसाँ
जो उबर जाएँ, दुश्वारियाँ नहीं होतीं|
बेकाम हैं जवानियाँ आजकल
जो काम आ जाएँ, बेकारियाँ नहीं होती|
बे-तआल्लुक़ है ज़िन्दगी उनकी
जो बे-तार्रुफ़
हो जाएँ, वफ़ादारियाँ नहीं होतीं|
ज़िन्दगी का सौदा ज़िन्दगी नहीं होती
जो ज़िन्दगी हो जाएँ, करोबारियाँ नहीं
होतीं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें