शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

23.8.18

अंतिम इच्छा

उसका आगमन है अटल,
तो आएगी ही।
आलिंगित कर मुझे
भर लेगी मेरी श्वासों के भीतर अपने।
मेरे स्पन्दनों पर कर एकाधिकार,
रक्त-शिराओं में बना डालेगी बाँध भी।
नेत्रों को कर निमीलित,
हरेगी ज्योति,
और पूर्ण निःशक्त कर,
कर देगी भू-शायी मुझे।
वह है तो अतिथि,
परन्तु आती ही है,
है यह निश्चित ही,
क्योंकि वह मृत्यु है।

हे भविष्य मेरे!
मैं नहीं चाहता,
मेरे शव का जीवन हो अत्यल्प।
बने घातक वन्य-काष्ठ,
या जल-विद्युत के लिए,
और
सिन्दूरी-पीली,
आड़ी-टेढ़ी रेखाओं के मध्य बचे राख मात्र,
कुछ ही क्षण तमतमा कर।

मैं तनिक भी नहीं इच्छुक
कि मेरे जीवनोपरान्त
मनोरंजन हो अघाए-जनों के लघु-दीर्घाहार का,
और परिजनों पर आए बोझ बलात रीतिपालन का।

है मेरी प्रबल लालसा यह
कि
दिया जाऊँ फेंक किसी निर्जन-कानन में,
जहाँ न हो मानव-रेख भी,
और जिए मेरा पार्थिव,
मृत-जीवन भी कुछ दिवस।

मैं चाहूँगा,
करना आमंत्रित
श्वान-शृगालों, कीट-कागों, गृद्ध-ब्यालों को।
मिले उन्हें भी प्रेम मेरा,
जो चलती देह को छू भी नहीं पाते।
उनका उदराहार बन,
मैं करूँ तृप्त
क्षुधा उनकी।

कथित वीभत्स-ज्ञानी
एवं नरभक्षी मनु-सन्ततियों
के शोषण से कहीं श्रेष्ठ है,
अज्ञानी एवं मूक प्रकृति-जन्यो के मध्य,
मिट्टी का मिट्टी हो जाना।


तुमने उठाया माँ! बहुत भार मेरा...


तुमने उठाया माँ!
बहुत भार मेरा।
सहा इतना,
जो था बहुत ही अनसहा।
पिये वो घूँट व्यथा के,
जो ज़हर से भी थे अधिक विषैले।

जेठ की ज्वाला,
ठिठुरन माघ की,
उबड़-खाबड़ रास्ते,
चाही-अनचाही ज़िन्दगी,
रक्तीले आँसू,
दर्दीला बदन,
और एक अनदेखी मंज़िल-
'मैं'
जिसपर उठते ही आये क़दम तुम्हारे।
एक-दो दिन, या प्रहर नहीं,
बल्कि दिन-ब-दिन
महीना-दर-महीना,
साल-दर-साल,
यह सिलसिला चलता ही आ रहा
आज तक।

तुमने सुनी उनकी भी,
जो कहीं कमतर थे तुमसे।
तुमने सहन किया उन्हें भी,
जो थे बस तुम्हारी एक फूँक के बराबर।
तुमने उनकी भी मार खाईं,
जो तुम्हारी अँगुली की प्रहार से भी
तिलमिला उठते।
पर तुमने पी लिया इन सारे विषों को,
शिव बनकर।

वह जो तुम्हारे गले में नीला रंग है न माँ
मैं जानती हूँ,
यह कुदरती नहीं।
तुम्हारे गाल पर जो लकीरें हैं,
ये कोई श्रृंगार नहीं है तुम्हारा।
मैं जानती हूँ माँ
कि दुश्मन की लाश से भी
बदतर तरीके से घसीटी गई हो तुम।
मैं जानती हूँ यह सब
कि
कोख में मेरी रक्षा करने का
दण्ड मिला है तुम्हें।

तुम जो चाहती थी ख़ुद बनना,
तुम चाहती थी जैसा जीना,
वह न हो सका कभी,
क्योंकि मूँछों और नाक ने तुम्हें
बन्दी कर दिया परम्पराओं की जेल में।
तुम्हारी क़लम बेलन,
कॉपी चकला बन गई।
खेल
पति के बिस्तर से लेकर
गृहस्थी की चाकरी बन गए।
माँ तुमने वास्तव में जीवन
नहीं नर्क जिया है।
तुम्हें लोगों ने मारा,
और तुमने अपने सपनों को।
कितनी हत्याएँ हुई हैं न माँ?
कितनी भावनाओं की लाश उतरा रही है न
तुम्हारे मन के कुएँ में?

पर माँ! अब ऐसा नहीं होगा,
मैं ऐसा होने ही न दूँगी माँ।
लो पकड़ो तुम भी यह क़लम माँ
और लिख डालो अपनी तक़दीर।
अभी तक माँ
देती थी अक्षर ज्ञान बेटियों को,
आज एक बेटी करती है प्रण
करने को शिक्षित अपनी माँ को।
ताकि उसकी माँ को
फिर न पीना पड़े वही कालकूट,
जिसे वह बचपन से पीती आई है।
तुम पढ़ोगी माँ, तुम बढ़ोगी माँ,
तुम लडोगी माँ, तुम जियोगी माँ।
तुम अपनी ज़िन्दगी जियोगी
अपने पसन्द की
अपने सपनों की ज़िन्दगी।