शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

10.5.15

शायर के पन्नें

एक शायर आज समेट रहा है
कुछ पन्नों को
जो उसकी ज़िन्दगी के
हर एक हर्फ़ से हैं वाकिफ़|
वे पन्नें जिन्होंने दी थी जगह
उसके बिखरे हुए दिल को,
समेटा था अपने आगोश में
उसके जज़्बातों को
,
पी लिया था अपने सीने में
उसके हर एक ज़ख्मों को|

आज इन पन्नों से शायर की आशिक़ी
होती जा रही है और भी गहरी
क्योंकि अगर ये पन्नें न होते
तो शायद आज उसके मोहल्ले में
होते केवल उसके अफ़साने
और टपकने लगते अश्क़ उसकी वालिदा की आँखों से लगातार|

1 टिप्पणी: