शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

6.1.15

गड्ढा

चित्र-साभार, गूगल  
होते ही बारिश
भर जाता हूँ मैं लबालब
अपनी क्षमता के अनुसार
या उससे भी अधिक कभी-कभी
किन्तु गड़ाए हुए
अपनी पैनी नज़र
चारों ओर से कई सूर्य
देखते ही जल समूह मेरे भीतर
फेक देते हैं तपती किरणें
मेरे ऊपर अपनी-अपनी आवश्यकताओं की
और
सोख लेते हैं मुझे पूरी ताक़त से|
नहीं बचाते एक बूँद भी मुझमें
कि
अपनी या किसी भी ज़रूरतमंद की
मैं बुझा सकूँ प्यास|
बस पूरे साल पड़ा रहता हूँ
अपने ही भीतर दरारें लिए
जिसमें कीड़े भी नहीं पनपते|


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें