शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

20.10.13

सूना रविवार


आज फिर रविवार है
आज फिर होगी वह अपने
प्रेमी का आलिंगन.
आज फिर मैं
निहार रहा हूँ अपलक
फूलों की कलियों को
जैसे बिसूरता था उसे
जब
वह मेरे गोद में रखकर अपना सर
सोया करती थी.
यह सूरज तब भी साक्षी था
जब मुझमें थी पूरी हरियाली
उसके केशों की,
आज भी है यही प्रमाण,
जब बचा हूँ मात्र एक ठूंठ
उसके चले जाने से.
 

तब यह सूरज इतना तीखा नहीं था
पर आज इसकी किरणें
अर्जुन के तीर की तरह
भीष्म को छलनी कर रही हैं.

18.10.13

आज पिया से लड़ बैठी

आज पिया से लड़ बैठी मैं, 
वे रूठ कहीं परदेस निकल गये,
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.

रूठे हैं, तो रूठे रहें वे,
क्या रोज़ मनाने मैं ही जाऊँ?
जाऊँ तो झिड़की सुनूँ,
और आँखों में ज्वाला ही पाऊँ.
अब जाऊँ भी किस डगर चलूँ मैं,
जाने वे किस देश निकल गये.
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.


मन मेरा भी करता है,
मैं रूठूँ कभी और वे मनाएँ,
मैं हठ कर घर से निकल पडूँ,
वे प्यार से हाथ पकड़ ले आएँ.
उनके आलिंगन के प्यासे,
अधरों के रस तड़प के रह गये.
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.

निकल गये तो निकल भी जाएँ,
अब मैं न मनाने जाऊँगी,
पहला बोल न बोलूँगी,
ये अपना प्रण तो निभाऊँगी.
प्रणय के इस माला में,
प्रेम के मोती अगल-बगल भये.
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.

बिन चकोर को देखे तो,
चाँदनी जैसे बनी अमावस,
स्पन्दन में भय गूँजता,
कुछ कर ना बैठें आज क्रोध वश.
प्रेम भरे इस गुस्से में,
मेरे मन के भाव विकल भये.
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.

ए री सखी! जा तू उनसे कह,
व्यथित नेत्र के अविरल धार,
उनके एक बोल पर ही,
निछावर करूँ सारा अभिसार.
विरह नयन ऐसे बरसे हैं,
भीग कपोल आज काजल भये.
दिन भर से मैं अश्रु बहाऊँ,
विरह के मारे जिया विकल भये.

15.10.13

अन्तः-मन

एक रात मैं स्वयं से बात कर रहा था, बहुत सारी बातें हुईं, उनमें जो मुझे सार्थक लगीं वह मैं अपने पाठकों तक प्रेषित कर रहा हूँ.

मन-मैं दुनिया में हूँ, यही क्या कम है,
           लेकिन क्यों हूँ, इसका भ्रम है?
अन्तः-तुम दुनिया में हो, यही क्या कम है,
         तुम हो क्योंकि साथ तुम्हारे श्रम है.
मन- उद्देश्य बड़ा या जीवन,
          भटकूँ कब तक मैं वन-वन?
अन्तः ध्येय ही तो जीवन का मूल है,
            लक्ष्यहीन साँस चुभती जैसे शूल है.
मन - है कौन दिशा जिस ओर चलूँ मैं,
            जीवन की सार्थकता पर पलूँ मैं?
अन्तः-तुम्हारी अभिरुचि जहाँ पुकारे,
          दौड़े जाओ उसके द्वारे.
मन- घिसटने की है उम्र कहाँ तक,
            थकने लगा हूँ पहुँच यहाँ तक?
अन्तः-संतोष न होगा ह्रदय जब तक,
          भागते फिरोगे जीवन में तब तक.
मन- तो क्या मैं संतुष्टि को वरण करूं,
           जीवन का विस्तरण करूं?
अन्तः-हैं मार्ग तुम्हारे पास सभी,
         बस इनको समझा करो कभी.
मन-तो क्या मारूं मैं भावनाओं को,
          कुचल दूं उच्चाकांक्षाओं को?
अन्तः-है क्षमता तो कर डालो,
         पर पहले समझो और भालो.
मन- क्यों जालों में उलझाते हो,
         स्पष्ट नहीं बतलाते हो?
अन्तःजीवन ही एक पहेली है,
         समझो इसको तो सहेली है.
मन-अब क्या मैं तुमसे बात करूं,
        अपना समय बरबाद करूं?
अन्तः-बस यही मुझे समझाना था,
        आगे तुम्हें बढ़ाना था.
        न लो किसी से तुम सलाह,
       बस पकड़ लो जीवन की राह.
       पुष्प न मिले तो शूल ही सही,
       जीवन में एक भूल ही सही.
       हर भूल में एक शिक्षा होगी,
      और कठिन परीक्षा होगी.
      पर मार्ग तुम्हारा अपन होगा,
      नहीं किसी से दबना होगा.