शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

4.12.11

किसी को सताओ ना इस कदर

सताओ न किसी को इस कदर
कि 
उसके मुंह से 
आह रूपी आग निकलने लगे, 
आंतक करने लगे, 
पातंक भरने लगे। 
तुम्हारी जबरन यातनाओं का,
उसकी बेबस आत्माओं का,
एक ही परिरणाम निकलेगा
जब उसके दिल की आग से
हिमालय का बर्फ पिघलेगा।
जमाने से बेबस होकर वो
जो कदम उठायेगा
धरती डगमगाएगी,
आसमां भी कांप जायेगा,
इन्द्र का सिहांसन भी हिल जायेगा 
तो तू क्या चीज है
एक पल में मिट्टी में मिल जायेगा।
बचना ना मुमकिन होगा तुम्हारा,
चाहे गुफाओं में छुप जाओ,
पानी में डूब जाओ,
या परमपिता परमेश्वर की शरण में जाओ।
वह भी तुमको दुत्कारेंगे,
काल के फांस से मारेंगे,
गुफाओं और पानी में ,
तुम्हारी इस नादानी में,
उसके दिल का शोला भड़केगा
जब उसका सताया मन
पागल की तरह,
रस्ते-रस्ते, खस्ते-खस्ते 
हालत लिये,
तुम्हारे दरवाजे पर पहुंचेगा,
तुम्हारा गिरेबान पकड़कर खींचेगा
घसीटेगा
तुम्हें,
जिस तरह तुमने उसकी आत्मा घसीटा है,
सामने से प्यार देकर 
पीछे से उसको पीटा है,
वो सारे बदले लेगा तुमको  
लातों से, घूसों से,
बंदूकों से तलवारों से,
तरह-तरह के औजार से,
तुमको मार-मार कर,
रोयेंगे तुम्हारे घर वाले
तुम्हारे किस्मत पर,
इज्जत का तुम्हारे जनाजा उठायेगा,
‘विद्यार्थी’ तुम्हारी ये जिन्दगी,
फटेहाल कर जाएगा। 
रोना पड़ेगा तुम्हें जिन्दगी भर
सर पीट-पीट कर
तभी तो कहता हूं
अपने स्वार्थ के लिए 
"किसी को सताओ ना इस कदर"। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें