जी करता है, समेट लूं
अनंत सागर को अपने आलिंगन में,
किन्तु मेरी बाहें नहीं हैं उतनी बड़ी.
जी करता है, पी लूं
सारा पानी बरसते हुए बादलों का,
किन्तु नहीं फैलता मेरा मुंह समाहित करने को उन्हें.
जी करता है, नाप लूं
पूरी धरती को एक पग में,
किन्तु वामन जैसे नहीं हैं मेरे पाँव.
मैं अनंत ब्रह्माण्ड में
करोड़ों के बीच बिखरा हुआ एक
जीव हूँ.
शब्द समर
विशेषाधिकार
भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें