शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

25.4.24

हालात बिगड़ गये मुझसे

हालात बिगड़ गये मुझसे
कितने बिछड़ गये मुझसे 

बहारों ने यूँ किनारा किया
लिपट गये पतझड़ मुझसे 

आँखें रहीं उनीदी ही
ख़्वाब गये उजड़ मुझसे 

हाथ, हाथ से दूर है
रिश्ते गये उखड़ मुझसे

रेत-सी रिस गईं साँसें
ढीली हुई पकड़ मुझसे

उमीदों को भी नाउमीदी है

किस्मत गई है लड़ मुझसे