पैदा करो, पैदा करो, पैदा करो,
आइडिया पैदा करो
तुम पैदा हुए हो इसलिए पैदा करो
तुम पैदा किये गये हो इसलिए पैदा करो
तुम जीना चाहते हो इसलिए पैदा करो
दूसरों का मुंह सीना चाहते हो इसलिए पैदा करो
अपने पैदाइश पर कुछ खटपटिया पैदा करो
आइडिया पैदा करो
पैदा कुत्ता भी हुआ है
पैदा कुकुरमुत्ता भी हुआ है
पैदा बन्दर भी हुआ है
पैदा सिकंदर भी हुआ है
तुम दो पैरों वाले जानवर
ग़ैरों में अपनी अलग दुनिया पैदा करो
आइडिया पैदा करो
खेत से पैदा हुआ अन्न खाते हो
ट्यूबवेल का पानी डकारते हो
पत्थर से पैदा हुआ सोना पहनते हो
शांत वातावरण में टहलते हो
कुछ नहीं कर सकते नाकारों
तो सोने के लिए एक खटिया पैदा करो
आइडिया पैदा करो
तुम्हारे पूर्वजों ने पैदा किया है आग
तभी तुम पैदा कर पाते हो रोटी
किसी ने पैदा किया हथियार
तभी काट पाते हो किसी को बोटी-बोटी
अपना ही पेट भरने के लिए
चाहे भजिया पैदा करो
पर आइडिया पैदा करो
ओर्विल ने जहाज पैदा करके
तुम्हें आसमान तक पहुँचाया
ग्राहमवेल ने पैदा करके टेलीफोन
धरती का दोनों छोर मिलाया
आर्यभट्ट ने पैदा किया है शून्य
तुम विचारशून्य एक संख्या ही पैदा करो
पर आइडिया पैदा करो
तुम लेटते थे ज़मीन पर
किसी ने गद्दा पैदा किया
किसी ने समाजोपयोगी
तो किसी ने भद्दा पैदा किया
तुम कुछ नहीं कर सकते तो
कुछ घटिया पैदा करो
पर आइडिया पैदा करो
पैदा हुआ है वह भी
जो फुटपाथ पर सोता है
पैदा हुआ है वह भी
वातानुकूलित भवनों में भी रोता है
आज तुम अपने दिमाग से
एक लखपतिया पैदा करो
एक आइडिया पैदा करो.