शब्द समर

विशेषाधिकार

भारतीय दंड संहिता के कॉपी राईट एक्ट (1957) के अंतर्गत सर्वाधिकार रचनाकार के पास सुरक्षित है|
चोरी पाए जाने पर दंडात्मक कारवाई की जाएगी|
अतः पाठक जन अनुरोध है कि बिना रचनाकार के अनुमति के रचना का उपयोग न करें, या करें, तो उसमें रचनाकार का नाम अवश्य दें|

24.6.11

प्रकृति की प्रेमातुरता

आज प्रकृति मेरे बहुत करीब है.
ये मदमस्त हवाएं,
ये झील की खामोश लहरें,
ये पेड़ों की सितारी धुनें
खींच रही हैं मुझे... 
अपनी ओर
जैसे,
प्रेम पिपासी
आलिंगित करती है
अपने कामदेव को
अधरों तक.